आगरा, मई 15 -- थाना सहावर पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट व दुष्कर्म के मामले में एक वांछित आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि गत नौ मई को एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटी से छेड़छाड़, मारपीट व दुराचार करने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी अजय पुत्र रघुवर दयाल निवासी भनूपुरा कायस्थान सहावर को कस्बा सहावर में सोरों अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...