अलीगढ़, जुलाई 28 -- - पीड़िता बोली- परिजनों को बचाने के लिए अपने आत्मसम्मान को मार रही है अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गोंडा थाना क्षेत्र के गांव में युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। मुकदमे में कार्रवाई की बजाय पुलिस ने उल्टा पीड़िता पक्ष पर ही मारपीट का मुकदमा लिख दिया। इससे आहत होकर पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि अब उसे न्याय की उम्मीद नहीं है। अपने परिजनों को बचाने के लिए वह अपने आत्मसम्मान को मार रही है और मुकदमा वापस लेना चाहती है। युवती ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि 17 जुलाई को उसके साथ हुई छेड़छाड़ हुई थी। दोपहर एक बजे वह पूजा करके घर लौट रही थी। रास्ते में पड़ोसी लोकेंद्र उर्फ लोकेश ने मोबाइल फोन में उसका फोटो खींच लिया। विरोध किया तो वह पीछा करते हुए युवती के घर में घुस आ...