मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव की किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी पक्ष के लोगों ने शनिवार को पीड़िता की बहन का अपहरण कर लिया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इस मुकदमे में सुरजन नगर निवासी अनुज सहित कुछ लोग जेल गए थे। इसे लेकर अनुज व उसके परिवार के लोग पीड़ित पक्ष से रंजिश रख रहे थे और पीड़ित पक्ष से मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। आरोप है कि शनिवार की दोपहर पीड़िता की बहन का आरोपियों ने अपहरण कर लिया गया। पीड़िता के पिता ने सुरजन नगर निवासी अनुज कुमार पुत्र नेतराम सिंह और नेतराम, कृपाल,हर्ष,सोनू उर्फ कुमार निवासी सुरजननगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।...