गाज़ियाबाद, मई 3 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में काम से घर लौट रही महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर पीड़िता से मारपीट की। पीड़िता ने शोर मचाकर एक राहगीर से मदद मांगी तो आरोपियों ने उसे धमकाकर भगा दिया। मामले में पीड़िता ने नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसीपी नंदग्राम का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...