हापुड़, नवम्बर 17 -- बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उल्लेख किया था कि उसकी बहन क्षेत्र के गांव में स्थित इंटर कालेज में पढ़ाई करती है। 14 नवंबर को स्कूल की छुट्टी के बाद उसकी चचेरी बहन और उसकी सहेलियां कालेज से घर लौट रही थी। जैसे ही वह गांव सलारपुर के पास पहुंचीं तो गांव के ही कुछ लड़कों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छात्राओं पर गंदे इशारे किए और विरोध करने पर धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...