बदायूं, नवम्बर 16 -- बिनावर। इंटर की छात्रा को कोचिंग जाते समय जबरदस्ती पकड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना मूसाझाग क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उनकी 19 वर्षीय बेटी जो एक कॉलेज में पढ़ती है, कोचिंग के लिए जा रही थी। रास्ते में ट्यूबवेल पर एक युवक ने छात्रा को कुछ खिलाने के लिए पकड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने की कोशिश की, छात्रा चिल्लाई तो वह भाग गया। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...