बदायूं, अप्रैल 29 -- छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दबंगों ने महिला सहित पांच लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दबंगों ने महिला सहित पांच लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायलों के परिजनों ने मूसाझाग थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने सभी घायलों को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...