बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- खुर्जा । एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री कक्षा दस में पढ़ती है। एक युवक उनकी पुत्री को काफी समय से परेशान कर रहा है। स्कूल जाते समय आरोपि उसके साथ रास्ते में छेड़छाड़ करता है। मंगलवार सुबह को उनकी पुत्री घर से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान आरोपि ने उनकी पुत्री का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...