गाजीपुर, सितम्बर 17 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक विकलांग महिला ने गांव के कुछ युवकों पर लगातार छेड़छाड़, हमला और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक गांव निवासी महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गरीब व विकलांग महिला हैं। उनके पति गाड़ी चलाते हैं और अक्सर घर से बाहर रहते हैं। घर पर उनकी बेटी ममता और दो बेटे रहते हैं। आरोप है कि गांव के कुछ बदमाश किस्म के लोग हैं, जो उनकी बेटी के साथ अक्सर छेड़छाड़ करते हैं। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर गांव के ही छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी ...