बदायूं, जनवरी 27 -- बदायूं। अलापुर क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो लोगों ने बेटियां सहित मां की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 जनवरी को उसके घर पर उसकी दो बेटियां अकेली थीं। तभी मौका पाकर गांव ही एक युवक का घुस आया और दोनों बेटियां से छेड़छाड़ करने लगे जब उनकी बेटियों ने शोर मचाया तो उनकी पत्नी आई और छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी युवक के साथ एक व्यक्त भी घर में घुस गया और मारपीट शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...