फतेहपुर, जनवरी 14 -- खखरेरु। थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती ने भाई ने 11 जनवरी को खेत की ओर जा रही थी तभी गांव का ही रहने वाला आशीष कुमार उसे देखकर अश्लील इशारे करने लगा। रास्ता रोककर खेत की ओर चलने का दबाव बनाया। किसी तरह युवती वहां से भागकर घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई। मां जब शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंची तो गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...