रुडकी, जून 11 -- घाड़ क्षेत्र निवासी एक महिला ने गांव के छह युवकों को नाम दर्ज करते हुए अपनी पुत्री के साथ मारपीट करना व लज्जा भंग करने के आशय से कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू दी गई है। उप निरीक्षक चंद्र मोहन ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण महिला ने भगवानपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी खेत में काम करने को जा रही थी। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोक कर उसकी बेटी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर डाली। साथ ही लज्जा भंग करने के आश्य से उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। तहरीर के आधार पर मामला कर कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...