संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर। बेलहर पुलिस ने शनिवार को मारपीट, छेड़खानी व चोरी के मामले में वांछित आरोपी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। एसओ श्याम मोहन ने बताया कि 08 जुलाई 2025 को आरोपी व उसके साथियों ने पीड़ित के घर में घुसकर हमला कर दिया था। महिला से छेड़खानी करने और गाली गलौज करने व बरामदे से मोबाईल उठा ले जाने का भी आरोप लगा। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सूचना पर आरोपी वाल्मिकी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...