मोतिहारी, जून 14 -- चकिया। थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा मधुबन टोला में कोचिंग जा रही एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो समुदायों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जाती है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 11 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। घटना की सूचना पाकर एसडीओ शिवानी शुभम वं एसडीपीओ संतोष कुमार सदालबल मौके पर पहुंच दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य किया। वहीं अनहोनी की आशंका से उक्त गांव में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती की गई है। स्थिति सामान्य बताई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...