मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। बहन से छेड़खानी व चेन छीनने का विरोध करने पर गुरुवार को सादपुरा मोहल्ला में चार युवकों ने भाई को चाकू मार दी। मारपीट में घायल हुए भाई का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। इस संबंध में उसने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सादपुरा मोहल्ला के ही चार युवकों को नामजद आरोपित बनाया है। थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई है। एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...