देवरिया, नवम्बर 10 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 8 नवंबर की सुबह वह शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग अश्लील हरकत करते हुए फब्तियां बोलने लगे। विरोध कर शोरगुल करना शुरू की तो घर से सास, देवर और ससुर पहुंच गये। आरोपितों ने उन्हें लाठी डंडे, राड तथा धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया ।जिससे गंभीर चोटे आई ।मारपीट के दौरान सास बेहोश होकर गिर गई। देवर के सिर में तथा कान पर धारदार हथियार से काट दिया गया। घटना सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा भिजवाया ।जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। जबकि एक महिला की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल क...