सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- कूरेभार, संवाददाता । शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छात्राओं पर फब्तियां कस रहे चार युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पहला मामला सराय गोकुल चौराहे का है, जहां गश्त पर निकले उपनिरीक्षक सूर्यपाल सिंह मय हमराह कांस्टेबल समरजीत यादव के साथ पहुंचे तो जगमोहन शिक्षण संस्थान के पास एक युवक छात्राओं से अश्लील हरकतें करता मिला। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सूरज दूबे पुत्र जमुना प्रसाद दूबे निवासी ग्राम सराय गोकुल बताया। थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह के मुताबिक उपनिरीक्षक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरा मामला जूनियर हाईस्कूल इटवामलनापुर के पास का है। गश्त के दौरान उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव व कांस्टेबल महेन्द्र भार्गव न...