कौशाम्बी, मई 2 -- चरवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 28 अप्रैल को पड़ोसी युवक ने उसकी 13 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की थी। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की थी। लोगों के आने पर कहीं भी शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गया था। पीड़िता की मां ने घटना की तहरीर उसी रोज पुलिस को दी थी। जांच के बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...