गिरडीह, जुलाई 24 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के झंडा मैदान से बुधवार दोपहर एक व्यक्ति पर कथित रूप से छेड़खानी का आरोप लगाकर उसकी धुनाई कर दी गई। हालांकि इस बीच टाईगर मोबाइल के जवान पहुंचे और उक्त व्यक्ति को लोगों से छुड़ाकर थाना भेज दिया। हालांकि बाद में छेड़खानी का आरोप लगानेवाली महिला किसी तरह की शिकायत करने नगर थाना नहीं पहुंची। नगर पुलिस ने कथित छेड़खानी करने के आरोप में पिटाई किये गये व्यक्ति का मेडिकल कराने के बाद शाम को बांड भरवाकर छोड़ दिया। इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगा था वह शास्त्री नगर का रहनेवाला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...