चंदौली, दिसम्बर 13 -- धानापुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने मुकंदलाल उर्फ टिंकी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। आरोप है कि आरोपित मुकंदलाल विवाहिता से जबरदस्ती करने का प्रयास किया था। विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...