गंगापार, नवम्बर 13 -- सर्वर डाउन होने के चलते रजिस्ट्री दफ्तर में दूसरे दिन भी काश्तकारों की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। गुरुवार को दो बजे के बाद से सर्वर धीमी गति से शुरू हुआ जो शाम तक उसी स्थिति में बना रहा। प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक की रजिस्ट्री होने वाले उप निबंधक कार्यालय हंडिया में दूसरे दिन मात्र 50 रजिस्ट्री के दस्तावेज ही हो सके। ऐसी स्थिति में क्रेता विक्रेताओं को घंटे भर लाइन में खड़ा रहने पड़ा जिससे लगभग 15 लाख से अधिक का नुकसान राजस्व का हुआ। इसके साथ ही कई परदेसी क्रेता विक्रेता भी परेशान रहे हंडिया कस्बा के रहने वाले सोनी केसरी जो कि पुणे में रहकर व्यवसाय करते हैं और नेशनल हाईवे पर जमीन लिखवाने के लिए एक दिन पहले घर आए थे। गुरुवार को वापसी फ्लाइट का टिकट था किंतु शाम तक सरवर ठीक नहीं हुआ रजिस्ट्री रुक गई तो फ्लाइट का टिकट भी कैं...