कटिहार, मई 14 -- कटिहार। भारतीय मानवाधिकार संगठन ने रौतारा स्थित टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर अंतर्गत टोल टैक्स लिए जाने पर जिला प्रभारी मंत्री नीरज सिंह बबलू को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष सत्यम समदर्शी ने बताया कि टोल प्लाजा पर कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। रौतारा टोल प्लाजा जो 20 किलोमीटर के अंतर्गत आता है बावजूद टोल देना पड़ रहा है। मानवाधिकार संगठन ने नियमानुकूल टोल प्लाजा पर छूट दिए जाने का आग्रह प्रभारी मंत्री से किया है। ज्ञापन देने वालों में विवेक सिंह, आरव सिंह, शेखर सिंह, सौरभ जयसवाल ,राकेश चौधरी आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...