सीतापुर, अक्टूबर 5 -- सिधौली, संवाददाता। साइबर ठगों ने कस्बा के एक व्यक्ति को शिकार बना हजारों की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले जांच शुरु कर दी है। कस्बा के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी कौशलेंद्र शर्मा पुत्र अशोक शर्मा श्री गांधी महाविद्यालय में लिपिक के पद पर तैनात है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर तीन किस्तों की विशेष छूट चल रही है। लालच में आकर उन्होंने कॉल करने वाले को अपनी व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी साझा कर दी। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर तीन बार क्रमश 5100, 5100 व 10 हजार ट्रांजैक्शन के मैसेज आए। कुल 22 हजार रुपये अमेजॉन पर खर्च दिखाए गए। जब उन्हें ठ...