फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- फतेहपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत करीब 50 दिन चला गणना प्रपत्र भरवाने का काम खत्म हो गया है। बीएलओ के तमाम प्रयासों के बाद भी करीब 1.44 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी। 31 दिसंबर को मतदाता सूची का फाइनल ड्राफ्ट पब्लिकेशन होगा। इसके बाद इन मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके अलावा सूची से 3 लाख 15 हजार 784 मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। आयोग को फाइनल सूची भेज दी गई है। पहले गणना प्रपत्र वितरित करने और फिर उनको जमा करने की कवायद के बीच मृतक, लापता, चले गए और दो जगह वाले मतदाताओं की सूची को भी बीएलओ ने तैयार किया। साथ ही 2003 की मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम और जानकारी मैच कराई गई। इसमें दादा-दादी और माता-पिता की जानकारी को लिया गया। सही जानकारी न दे पाने वाले 01 ल...