कटिहार, जनवरी 20 -- कटिहार निज संवाददाता डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने सूचना जारी की है कि जिन छात्र-छात्राओं की सीबीसीएस सत्र 2025- 29 की प्रथम सेमेस्टर की आन्तरिक परीक्षा किसी कारणवश छूट गई है, उन्हें एक मौका देते हुए 20 जनवरी को 11 बजे परीक्षा देने हेतु संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क करने को कहा गया है। प्रायोगिक विषय वाले विद्यार्थी भी विभागाध्यक्ष से ही संपर्क करेंगे। परीक्षा में शामिल होने का यह अंतिम अवसर होगा। इसके बाद उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। डॉ प्रशांत ने बताया कि परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थी मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...