औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के द्वारा जिले के सभी 11 प्रखंडों में प्रशिक्षित पारा विधिक स्वयं सेवकों को मतदाताओं से संपर्क स्थापित करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया। प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विश्व विभूति गुप्ता ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा बिहार के आम मतदाताओं एवं राजनीतिक दलों को मतदाता सूची के संबंध में ऑनलाइन दावा एवं आपत्तियों को दाखिल करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रभारी जिला जज ने कहा कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन इस हेतु व्यवहार न्यायालय परिसर, औरंगाबाद में भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत जिन मतदाताओं का नाम छूट गया है और उनके द्वारा की गई आपत्ति के बावजूद भी अभी तक नाम नहीं जुड़ पाया है, वैसे मतदाता के लि...