उन्नाव, दिसम्बर 16 -- उन्नाव। विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 में युवा और छूटे मतदाताओं के पास नाम बढ़ाने का अवसर है। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रक्रिया और प्रमाणपत्रों के साथ फार्म छह भरना होगा। आन लाइन आवेदन के जरिए भी वह इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते है। उन्होंने बताया कि जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों पा कर रहे हों तथा जिनका नाम पूर्व में मतदाता सूची में दर्ज न हो वह आवेदन कर सकते हैं। वे मतदाता जो पूर्व पते से स्थानांतरित होने के कारण गणना प्रपत्र नहीं भर सके हों अथवा जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में दर्ज न हो। ऐसे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 के साथ घोषणापत्र भरना अनिवार्य है। आनलाइन आवेदन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के वेब पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं। आफलाइन आवेदन हेतु भरा हुआ फार्म-6 भर कर स्व प्रमाणि...