संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरननगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर ब्लाक के राजघाट क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में एसआईआर फार्म भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिन मतदाताओं के फार्म अभी तक जमा नहीं हुए हैं बीएलओ उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। कुछ स्थानों पर ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि कुछ अन्य जगहों पर फार्म वितरित किए गए हैं, लेकिन वे अभी तक बीएलओ को प्राप्त नहीं हुए हैं। इस वजह से अधूरे पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। बीएलओ ने बताया कुछ लोगों का आरोप है कि लिस्ट में उनका नाम नहीं है उन लोगों का नाम चिन्हित कर अपने अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। कन्धरापार में तैनात बीएलओ विजय लक्ष्मी ने बताया कि 1275 फार्म के मुकाबले 1085 लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लिया गया है। इसी तरह, बालेपार की बीएलओ प्रिय...