बलरामपुर, अप्रैल 26 -- तुलसीपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत बेला में शनिवार को टीकाकरण के प्रतिरोधी परिवारों के साथ बैठक की गई। जिसमें ग्राम प्रधान, राशन डीलर, अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा, बीएमसी राजेश कुमार, बीसीपीएम अमरेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी एएनएम नीतू सहित गांव के करीब 50 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पटोहाकोट गांव में 17 ऐसे बच्चे थे जिनका टीकाकरण नहीं हो रहा था। उनमें से 9 बच्चों का टीकाकरण कराया गया। जिसमं आंगनबाड़ी अनीता, आशा संगिनी किरण कुमारी का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...