गाज़ियाबाद, सितम्बर 6 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल में फीस विवाद को लेकर जिन बच्चों की परीक्षा छूट गई थी, वे 15 सितंबर से परीक्षा दे सकेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। स्कूल के कुछ बच्चों पर जिला शुल्क नियामक समिति (डीएफआरसी) के मानकों के विपरीत शुल्क लगाने को लेकर अभिभावकों ने विरोध कर दिया था। वहीं स्कूल ने बकाया भुगतान के बाद बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने की बात कही थी। इस कारण बच्चे पीरियोडिक टेस्ट नहीं दे पाए थे। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद छूटे हुए बच्चों के अभिभावकों ने बकाया शुल्क का भुगतान कर दिया था। इसीलिए आदेश का पालन करते हुए छूटे हुए 70 बच्चों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। या...