पौड़ी, मार्च 5 -- पुलिस भर्ती परीक्षा के छूटे हुए अभ्यर्थियों को गुरुवार को अंतिम मौका मिलेगा। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा के लिए तिथियां तय की गई थी, लेकिन कई कारणों से कई अभ्यर्थी शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाए। कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा के दौरान बीमारी, चोटिल होने व परीक्षा की तिथि में कोई अन्य परीक्षा होने के कारण पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर पाए उन्हें गुरुवार को भर्ती में शामिल होने का अंतिम मौका दिया जाएगा। बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों को मेडिकल प्रमाण पत्र, अनुपस्थित होने संबंधी वैध प्रमाण पत्र के साथ गुरुवार को शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा के लिए भर्ती केंद्र कण्डोलिया मैदान पौड़ी में पहुंचना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...