वाराणसी, मई 6 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता पाकिस्तान से व्यापार बंद होने की घोषणा का असर कुछ उत्पादों की कीमतों पर पड़ रहा है। पाकिस्तान से आने वाले लाहौरी सेंधा नमक, अंजीर, छुहाड़ा, रतनजोत के दाम बढ़े गए हैं। छुहाड़े की कीमत 40-50 रुपये किलोग्राम तक और सेंधा नमक पांच रुपये किलोग्राम बढ़ा है। साथ में ईरानी सेंधा नमक का दाम भी बढ़ा है। बनारस में सेंधा नमक की अच्छी खपत है। रोजाना दो से तीन टन सेंधा नमक की आवक है। इन दिनों सेंधा नमक के पाउडर की उपलब्धता ज्यादा है। बाजार में इन दिनों अंजीर का दाम 1100-1200 रुपये किलोग्राम है। तीन चार दिनों में इसकी कीमत 50-60 रुपये किलोग्राम बढ़ी है। पाकिस्तान से रतनजोत भी आता है, इसका इस्तेमाल सब्जियों में रंग के रूप में होता है। यह पेड़ की छाल होती है और प्राकृतिक रंग के कारण कैटरिंग व्यवसायी, हलवाई ज्यादा ...