हापुड़, अगस्त 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा से सोमवार को पुलिस ने छुरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि कस्बा चौकी प्रभारी कुलवंत मलिक सोमवार की अल सुबह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। जैसे ही जटपुरा तिराहा के पास पहुंचे तो एक संदिग्ध पुलिस को देखकर गांव जटपुरा में अंदर चला गया। पीछा करने पर उसको पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर एक छुरा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला रमपुरा निवासी दानिश है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना करने की फिराक में गांव जटपुरा में घूम रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...