अलीगढ़, जून 4 -- फोटो, -डॉक्टर से लेकर नर्स तक की छुट्टियां अगले आदेश तक स्थगित -कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने पर महानिदेशक ने दिए निर्देश -आईएलआई और एसएआरआई से पीड़ित मरीजों की जांच भी अनिवार्य अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोरोना संक्रमण की आहट ने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी है। संक्रमण की रोकथाम और व्यवस्था बनाए रखने के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक निरस्त कर दी गई हैं। सिर्फ आपात स्थिति में ही छुट्टी मिलेगी। इधर, जिलास्तरीय अस्पतालों के अलावा अब स्वास्थ्य केंद्रों में भी एंटीजन किट से कोविड जांच होगी। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में स्वास्थ...