मुजफ्फरपुर, अगस्त 23 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में छुट्टी के विवाद में स्कूल में फसाद हो गया। नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट का मामला है। शुक्रवार को छुट्टी के विवाद को लेकर स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक के बीच नोकझोंक हो गई। इससे बाद प्राचार्य की शिकायत पर पहुंची नगर थाने की पुलिस शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने पर ले गयी। मामले की जानकारी मिलने के बाद हिरासत में लिए गए शिक्षक के समर्थन में प्लस टू शिक्षक संघ के महिला समेत दर्जनों पुरुष शिक्षक थाने पर पहुंच गए। उनलोगों ने नगर थानेदार से मुलाकात कर शिक्षक को निर्दोष बताते हुए जांच के बाद ही कार्रवाई की मांग की। नगर थानेदार ने बताया कि देर शाम शिक्षक को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है। प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि उक्त शिक्षक बिना अवकाश के स्कूल से बाहर निकल गए। जब उन्हें बुला...