गंगापार, अगस्त 6 -- खराब मौसम व बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा कक्षा एक से 12 तक सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन डीएम का आदेश अधिकांश स्कूलों के लिए बेअसर साबित हुआ। छुट्टी के आदेश के बावजूद कई विद्यालय खुले भी और उनमें कक्षाएं भी संचालित हुई। इस पर संबंधित अधिकारियों ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। मंगलवार से गुरुवार तक नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के स्कूलों को खराब मौसम औऱ बाढ़ के चलते बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज द्वारा जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी अधिकांश विद्यालय खुले रहे। करछना तहसील के अंतर्गत करछना और कौंधियारा में दर्जनों इण्टर कॉलेज और कॉन्वेंट स्कूल संचालित रहे।जिसका वीडियो भी...