जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- एमजीएम अस्पताल के ओपीडी में शुक्रवार को भीड़ कम रही। छुट्टी के बावजूद अगले दिन बादल छाए होने के कारण मरीज एमजीएम के ओपीडी में काफी कम पहुंचे। ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में ज्यादातर आसपास के ही मरीज थे जबकि दूर से आने वाले मरीज काफी कम रजिस्ट्रेशन कराए। शनिवार को मौसम साफ रहेगा तो यह संख्या थोड़ी बढ़ सकती है लेकिन मुख्य रूप से अब सोमवार से अस्पताल में भीड़ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...