नैनीताल, मई 13 -- नैनीताल। दो दिन के अवकाश के बाद जिला अस्पताल में मंगलवार को मरीजों की भीड़ उमड़ी। सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीज अस्पताल पहुंचे। बिल काउंटर और डिस्पेंसरी में भी दिन भर मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली। फिजीशियन और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास भी दिन भर मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल में मंगलवार को कुल 593 लोगों ने ओपीडी का पर्चा कटाया। अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन डॉ़ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनके पास मंगलवार सुबह से 130 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिसमें अधिकतर मरीज सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...