गंगापार, अक्टूबर 10 -- उतरांव थाना क्षेत्र के पकरी गांव में छुट्टा सांड़ के हमले में बुर्जुग किसान की मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब बुजुर्ग लघुशंका करने के लिए घर से बाहर निकले थे। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी 80 वर्षीय वशिष्ठ मुनि मिश्रा एक किसान थे। शुक्रवार सुबह घर के बाहर लघुशंका के लिए निकले थे। घर के बाहर पहले से बैठे सांड़ ने अचानक हमला कर दिया। सांड़ के हमले से लहूलूहान होकर गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद बहू ने देखा तो शोर मचाया। शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद पहुंचे व सांड को मार भगाया।घायलावस्था में परिजन उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले गए।चिकित्सकों के जवाब देने पर परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वशिष्ठ मुनि मिश्रा के तीन बेटे सुरेंद्र ...