कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- कोखराज क्षेत्र के गंगा के तराई में बसे करीब आधा दर्जन गांवों के छुट्टा (अन्ना) मवेशियों को पकड़वाकर नगियामई गोशाला में संरक्षित करने का काम पशुपालन विभाग के जिम्मेदारों ने शुरू कर दिया है। सोमवार की सुबह पहुंचे पशुपालन विभाग के जिम्मेदार एक दर्जन गोवंशों को पकड़कर गोशाला भेजा। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। गंगा की तराई स्थित खालिसपुर, संदीपन घाट, सैलाबी, संजेती, तकीपुर, जरौहा आदि आधा दर्जन गांवों के किसानों के खेतों में बोई गई फसलों को अन्ना गोवंश चट कर रहे थे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले कौशाम्बी के तहत 14 सितंबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इस पर पशुपालन विभाग संजीदा हुआ। किसानों की मदद से सोमवार को भी दर्जनभर गोवंशों को पकड़वा कर नगिया मई स्थित गोशाला में संरक्षित कराया गया। बीडीओ सिरा...