बलिया, अगस्त 9 -- भीमपुरा। इलाके के बाराडीह लवाईपट्टी निवासी 22 वर्षीय आरिफ खान की गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। हादसे के बाद उसके गांव-घर में मातम पसर गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि आरिफ मऊ के घोसी अपनी बहन के यहां गया था। वहां देर शाम वह बाइके घर लौट रहा था। इसी बीच नगरा - बरौली मार्ग एक निजी स्कूल के पास सड़क पर मौजूद छुट्टा पशु से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को आसपास के लोगों ने एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...