जौनपुर, दिसम्बर 21 -- महराजगंज। छुट्टा पशु सड़कों पर शाम होते ही इकठ्ठा हो जाते हैं। जिससे लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से इनसे छुटकारा पाने की मांग किया। स्थानीय पड़ाव, लोहिंदा चौराहा पर शाम होते ही पशुओं का जमावड़ा लग जाता है। जिससे लोगों के आवागमन में बांधा होती है। आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते है। पड़ाव निवासी दुकानदार नन्हे यादव, नागेंद्र सिंह, अजय कुमार ने बताया कि आवारा पशु सड़क पर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। प्रशासन से मांग किया कि छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखा जाये। जिससे लोगों के आवागमन में राहत हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...