पीलीभीत, मई 8 -- पूरनपुर। गांव में घूम रहे एक छुट्टा पशु ने ग्रामीण पर हमला कर दिया।इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। घायल को सीएचसी लाया गया। यहां से उपचार के बाद उनको पीलीभीत रेफर किया गया है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव सुखदासपुर नवदिया के रहने वाले हरीराम 46 वर्ष मंगलवार को गांव में ही थे। इसी बीच आवारा पशु ने उनपर हमला कर दिया। हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गए। चीख पुकार पर अन्य लोगों के आने पर पशु वहां से चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...