गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- खानपुर (गाजीपुर)। सैदपुर ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छुट्टा पशुओं का झुंड किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। दिन-रात खेतों में घुसकर गेहूं, सरसों, मटर और सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। परेशान किसानों ने गुहार लगायी है कि फसल सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। क्योंकि क्षेत्र के सिंगारपुर, मौधा, मकरसन, नायाकडीह, अनौनी, पोखरा, सहित विभिन्न इलाकों में छुट्टा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। फसल बर्बाद होने से फसल की लागत निकलना मुश्किल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...