बलरामपुर, दिसम्बर 14 -- महराजगंज तराई । किसानों के लिए आवारा गोवंश परेशानी का सबब बने हुए हैं। खड़ी फसल की रखवाली के लिए किस दिन -रात खेतों में जुटे हुए हैं। जरा सी चूक फसलों को गोवंश चट कर जा रहे हैं। इसको लेकर किसानों की ओर से स्थानीय स्तर पर शिकायतें भी दर्ज कराई जा रही हैं। लेकिन कोई निदान नहीं किया जा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के खरझार नाला के समीप छुटटा मवेशी दर्जनों की संख्या में बेसहारा घूम रहे हैं। जो शाम होते ही खेतों में पहुंच कर लगी गेहूं, गन्ना,सरसों व अन्य फसलों को चट कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि हरी सब्जी टमाटर व गोभी के फसल की फसल खेतों में बेसहार मवेशी खा जाते हैं। खेतों में इन्हें भगाने के दौरान हमलावर हो जाते हैं। किसान रंजीत, धर्मपाल, सूरज, प्रभुनाथ, जगदीश प्रसाद का कहना है की ब्लॉक क्षेत्र में कई गौशाला बनाया गया है।...