श्रावस्ती, अगस्त 4 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। छुट्टा गोवंशों को संरक्षित करने के लिए सरकार पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है। लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही के चलते छुट्टा मवेशियों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। खेतों में नुकसान करने के साथ ही सड़क पर छुट्टा जानवर हादसे का कारण बन रहे हैं। सिरसिया विकास क्षेत्र के भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग पर छुट्टा मवेशियों की भरमार है। जगह-जगह मवेशी झुंड में सड़क पर खड़े रहते हैं। इससे हादसे का डर बना रहता है। शनिवार शाम को इस मार्ग पर चकवा उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने कई मवेशी सड़क पर खड़े नजर आए। लोग किसी तरह बच बचाकर मवेशियों के बगल से निकलते रहे। इसी तरह इस मार्ग पर कई स्थानों पर मवेशी झुंड में सड़क पर ही खड़े रहते हैं। इससे हमेशा हादसे का डर रहता है। रात में हादसे की संभावना और बढ़ जाती है। क्य...