शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- जलालाबाद मोहल्ला खेड़ा निवासी 28 वर्षीय आशुतोष पाठक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो गई। ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। उवरिया भट्टे के पास छुट्टा गोवंश से उसकी बाइक टकरा गई थी। गुरुवार देर रात आशुतोष पाठक बाईक से शाहजहांपुर से जलालाबाद की ओर लौट रहा था। शाहजहांपुर रोड पर उवरिया भट्टे के पास अचानक सड़क पर घूम रहे छुट्टा गोवंश सामने आ गया। बाइक सीधी उससे टकरा गई, जिससे आशुतोष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। आशुतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर करना पड़ा। वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन बचाया नहीं जा सका। परिजनों के अनुसार, आशुतोष लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी क्...