संभल, अप्रैल 25 -- बदायूं हाईवे पर छुट्टा गोवंशीय पशु अब गंभीर हादसों का कारण बनते जा रहे हैं। इस समस्या को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसको एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। एसडीएम दीपक चौधरी ने मामले में गुन्नौर बीडीओ अजीत सिंह, रजपुरा व जुनावई बीडीओ को कड़ी चेतावनी जारी की है। एसडीएम ने कहा है कि सैंजना मुस्लिम क्षेत्र सहित अन्य ब्लॉकों में बड़ी संख्या में गोवंश सड़क और हाईवे पर खुलेआम घूमते पाए गए हैं, जिससे वाहनों की टक्कर की घटनाएं बढ़ रही हैं और आमजन के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। एसडीएम ने गुन्नौर, राजपुरा और जुनावई ब्लॉकों के बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि पूर्व में भी इस संबंध में कई बार पत्राचार किया गया, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यह संबंधित अधिकारियों की लापर...