शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- जलालाबाद ब्लाक क्षेत्र में आवारा गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी सुप्रिया पटेल ने टीम के साथ उवरिया मंदिर, हाईवे और आसपास के खेतों में भटक रहे गोवंशों को पकड़कर गोशाला भिजवाया। हाईवे पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए गोवंशों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाई गई, जिससे रात में वाहन चालकों को उनकी पहचान हो सके। टीम ने कई स्थानों पर गोवंशों को चारा भी उपलब्ध कराया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में महत्वपूर्ण कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...