बरेली, जनवरी 29 -- हाफिजगंज। छुट्टा गोवंशों से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को दर्जन भर छुट्टा मवेशियों को पकड़कर ग्राम सचिवालय में बंद कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से पकड़े गए गोवंश को गोशाला भेजने की मांग की। हाफिजगंज क्षेत्र में छुट्टा गोवंश किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान इनसे परेशान होकर रातभर जागकर अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं। अचानक गोवंश के सड़कों पर आने से कई लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग चोटिल हो चुके है। इसके बाद भी छुट्टा गोवंश को पकड़वा कर गोशाला नहीं भेजा गया है। जिससे परेशान किसानों ने गुरुवार को छुट्टा गोवंशों को पकड़ कर ग्राम सचिवालय में बंद कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से उन्हें गोशाला भेजने की मांग की। फोटो कैप्शन: फोटो-4 ग्राम सचिवालय में बंद छुट्टा गौवंश।

हिंदी ...